संक्रमित व्यक्ति के तड़पने की अफवाह ने पुलिस को दौड़ाया

किसी सिरफिरे ने बुधवार को एंबुलेंस सेवा 108 को शहर के लकड़ी पड़ाव में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के तड़पने की झूठी सूचना देकर स्वास्थ्य और पुलिस महकमे को परेशान कर दिया।


जब शहर कोतवाल पुलिस फोर्स और एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे तो सूचना देने वाले ने फोन स्वीच ऑफ कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुधवार दिन में एक सिरफिरे व्यक्ति ने 108 को सूचना दी कि कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति सड़क पर तड़प रहा है। सूचना कोटद्वार पुलिस को फारवर्ड की गई तो कोतवाल मनोज रतूड़ी एंबुलेंस और फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

इस बीच फोन करने वाले से लगातार बात भी होती रही। जैसे ही पुलिस उसके बताए स्थान पर पहुंची, उसने अप्रैल फूल कहते हुए फोन स्वीच ऑफ कर दिया। कोतवाल ने बताया कि फोन की डिटेल और कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।